नींबू के पत्तों में छिपे हैं कौन से कमाल के गुण?

नींबू एक ऐसा फल है जिसका इस्‍तेमाल डेली रुटीन में तकरीबन क‍िचन से जुड़े हर काम में क‍िया जाता है। नींबू-पानी, नींबू वाली चाय, सलाद में नींबू का रस डालकर इस्‍‍तेमाल क‍िया जाता है। नींबू में विटामिन सी सबसे अधिक होता है। नींबू बालों, चेहरे और संपूर्ण सेहत के लिए काफी हेल्दी होता है। लेकिन, बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि नींबू की तरह नींबू के पत्ते भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। ये नींबू से कही ज्यादा गुणकारी होते हैं। लेकिन हर किसी को इसका इस्तेमाल का नहीं पता होता इसलिए इसे लोग इग्नोर कर देते हैं। आईए जानते हैं इसके गुणकारी लाभ के बारे में...

नींबू के पत्तों में सिट्रिक एसिड, कैल्शियम, फ्लेवोनॉएड्स, आयरन फॉस्फोरस, 
विटामिन ए, बी1 और सी जैसे पोषक तत्व मौजूद हैं।

नींबू के पत्तों के लाभ

  • यदि आपको सिर दर्द हो रहा है, तो आप नींबू के पत्तों का रस निकालकर सूंघे, जल्दी ही आराम मिल जाएगा। माइग्रेन की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
  • नींबू के पत्तों के अर्क में थोड़ा सा शहद मिलाकर पिएंगे, तो पेट के कीड़े मर जाते हैं।
  • नींबू के पत्तों के अर्क का उपयोग नींबू बाम के रूप में किया जाता है और पर्यावरण के कारण त्वचा पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव, तनाव को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • नींबू की पत्तियों से निकले अर्क या रस को इंद्रियों (Senses) को शांत करने के लिए उपयोग किया जाता है। इस प्रकार विभिन्न सौंदर्य उत्पादों में नींबू की पत्तियों के अर्क को इस्तेमाल किया जाता है, ताकि त्वचा पर सूदिंग असर हो।
  • हर रोज सुबह खाली पेट एक चम्मच नींबू रस और एक चम्मच ज़ैतून तेल का सेवन करने से आप पत्थरी की प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं

अगर आपको कोई आपत्ति है तो कृप्या मुझे सूचित करें...अपनी राय खुलकर मुझसे शेयर करें। आपका स्वागत है।

Blogger द्वारा संचालित.