आज से 20 दिनों के लिए भारत में दिखाई देने वाला है दुर्लभ धूमकेतु ' नियोवाइस '

Picture source : Timesnownews.com
पहले कभी न देखे गए धूमकेतु जिसे नासा ने हाल ही में मार्च 2020 में खोजा है और नाम दिया है
नियोवाईज NEOWISE
इसका खगोलीय कैटलॉग का तकनीकी नाम C/2020 F 3
यह धूमकेतु यूं तो बहुत छोटा सा है महज पाँच किलोमीटर लम्बा पर इसकी खूबसूरती यह है कि यह आसानी से बिना किसी दूरबीन के 14 जुलाई 2020 से शाम को उत्तर आकाश में देखा जा सकेगा ।
यह नियोवाईज धूमकेतु हमें लगभग अगस्त मध्य 2020 तक दिखेगा । उसके बाद यह नियोवाईज धूमकेतु सौर मण्डल की कक्षा से ही बाहर हो जाएगा, इसकी भ्रमण कक्षा की वक्रता के अनुसार यह 7000 साल बाद ही दिखेगा, बशर्ते ये नष्ट न हो जाए।
Picture Source : Indianexpress.com
देखने की अवधि : भारत में 14 जुलाई से लगभग 3 सप्ताह या मध्य अगस्त तक
  • खगोलीय, खगोल भौतिकीय जानकारी
  • देखने का समय : सूर्यास्त के बाद
  • दिखने की अवधि : लगभग बीस तीस मिनिट तक बाद में आकाश में ऊंचाई बढ़ने पर 50 60 मिनिट तक ।
  • देखने की दिशा Azimuth दिगंश : लगभग 20 अंश उत्तर पश्चिम North West, ध्रुव तारे से लेफ्ट की तरफ
  • क्षितिज से ऊँचाई , उन्नतांश Altitude : आरम्भ में 20 अंश फिर 40 अंश ऊँचाई
  • चमक या कांतिमान Magnitude 2 अर्थात लगभग ध्रुव तारे जैसी।
  • आकार : बहुत कम।लगभग पाँच किलोमीटर लम्बाई । आकार दिशा कोण अर्थात दिगंश (azimuth)और ऊंचाई अर्थात उन्नतांश altitude के अनुसार कुछ परिवर्तित दिखेगा
  • इसे उत्तर में सप्तऋषि मण्डल की तरफ ख़ोजना आसान रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं

अगर आपको कोई आपत्ति है तो कृप्या मुझे सूचित करें...अपनी राय खुलकर मुझसे शेयर करें। आपका स्वागत है।

Blogger द्वारा संचालित.